जामनगर में प्री वेडिंग से अनंत अंबानी दे रहे हैं पीएम मोदी के अभियान को बढ़ावा जहां पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि भारतीयों को भारत में ही शादी करनी चाहिए इससे देश का पैसा देश पर ही रहेगा अब इसी बात को लेकर अनंत अंबानी अपनी प्री वेडिंग गुजरात के जामनगर में कर रहे हैं
Anant ambani Pre-Wedding मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मरचेंट की Pre wedding एक से तीन मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रही है तो आइये जानते है अंबानी फंक्शन में नरेंद्र मोदी की क्या है बड़ी बात
Pre-Wedding के लिए चुना जामनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होने के बाद मानो अंबानी ने चुना प्री वेडिंग के लिए जामनगर मानो ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी के अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी जानिए कैसे
पीएम मोदी ने किया था वेड इन इंडिया का ऐलान 26 नवंबर 2023 को मन की बात कार्यक्रम में 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर चिंता बताइ और मेड इन इंडिया भारत में शादी को बढ़ावा दिया
अनंत अंबानी ने भी पीएम मोदी के ऐलान का ख्याल रखकर अपने प्री वेडिंग के लिए जामनगर को ही चुना अनंत अंबानी ने बताया कि मैं यहां जामनगर में ही पला बढ़ा हूँ यह मेरा सौभाग्य है हम यहां celebration कर सकते हैं यह मेरी दादी का जन्म स्थान है मेरे दादा और पापा की कर्मभूमि है और मैं यही का नागरिक हूं मैं यह भी जानता हूं
अनंत अंबानी की Pre-Wedding का खर्च सुनकर आप हो जाएंगे हैरान
रिपोर्ट के मुताबिक प्री वेडिंग पर कितना खर्च आएगा इसकी सही जानकारी नहीं है लेकिन यह कितनी खर्चीली है इसका अंदाज जरूर लगाया जा सकता है की रिहाना को उसके परफॉर्मेंस के लिए 8 9 मिलियन डॉलर (66 से 74) करोड़ के बीच फीस दी जा रही है अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होगी
Related topics
आर्टिकल 370 मूवी 2024 रिव्यू बजट एंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुस्लिम देशों में क्यों बंद कर दिया गया फिल्म आर्टिकल 370
जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म Bastar The Naxal Story (2024)
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन का आज है दूसरा दिन बेहद खास है आज का इंतजाम