Pushpa 2: The Rule Coming Soon

पुष्पा द राइज मूवी ने काफी धमाल मचाया था यह मूवी 2021 में आई थी अब 3 साल बाद आ रहा है Pushpa 2: The Rule, पुष्पा द राइज मूवी ने अपने जबरदस्त डायलॉग और कहानी और गाने ने पूरे देश में धूम मचा दी थी

अल्लू अर्जुन अर्जुन ने 69वे नेशनल अवार्ड में पुष्पा की किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था इसी के साथ पुष्पा 2 की शूटिंग के दौरान कुछ खास देखने को मिली जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर उसे वीडियो में एक्टर की शूटिंग के दौरान एक सीन दिखाया गया था साथ ही घर में सेट के तरफ का पूरा टूर भी कराया था अब आ रहा है पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है या मगर अब ऐसे जानकारी सामने आ रही कि पूरे देश में इस फिल्म की खुशी अलग ही लेवल पर चल रही है तो आईए जानते हैं Pushpa 2: The Rule Coming Soon के बारे में

Pushpa 2: The Rule में संजय दत्त की एंट्री

आपको बता दें कि संजय दत्त पूरी फिल्म में नहीं होंगे उनका किरदार एक लंबा कैमियो होगा पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन की मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पुष्पा मूवी इतना फेमस हुआ कि पुष्पा 2 का इंतजार सभी कर रहे हैं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंडाना लीड रोल में नजर आने वाली है इस फिल्म का कृज इतना बढ़ गया है कि अब संजय दत्त भी इस मूवी में एंट्री लेने जा रहे हैं बॉलीवुड सितारों को शामिल करने का प्लान किया जा रहा है जी हां बॉलीवुड के संजय दत्त पुष्पा 2 में नजर आने वाले हैं सुनने में आया है कि संजय दत्त का किरदार इन फ्लू आंसर का होने वाला है हालांकि अभी तक संजय दत्त की किरदार को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है

Image Source Social Media

Singham Again vs Pushpa 2: The Rule

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 15 अगस्त 2024 को रिलीज होनी थी मगर इसी दिन रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी सिनेमाघर में लगी थी दोनों में से कोई फिल्म जरूर पीछे हटेगी क्योंकि क्लास से दोनों फिल्मों का नुकसान होगा खबरें चली की पुष्पा 2 के Makers अपनी मूवी को आगे बढ़ाएंगे मगर आज सारा कंफ्यूजन दूर हो गया है क्योंकि अल्लू अर्जुन की फिल्म के Makers ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म 15 अगस्त को ही आएगी ऐसे में पुष्पा 2 और सिंघम अगेन का क्लेश कंफर्म है पिछले दिनों सालार और डंकी एक साथ रिलीज हुई थी इससे उसकी कमाई पर फर्क पड़ा है उन्होंने अपने अनुमानित से कम पैसे कमाए ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को ऐसा लगा कि दो फिल्में एक दिन रिलीज नहीं की जा सकती हैं क्योंकि 2023 में ऐसे दो क्लेश हुए ग़दर 2 और OMG 2 एक ही दिन रिलीज हुई दोनों नहीं ठीक-ठाक कमाई की

15 अगस्त जी तारीख को लेकर बहस हो रही है आपको बता दें कि पहले सिंघम अगेन आई थी फिर पुष्पा तू आई थी अब दोनों में से कोई पीछे हटने को भी तैयार नहीं है सिंघम पॉपुलर मूवी है फिर भी पुष्पा 2 के जैसे उसका इंतजार नहीं हो रहा इसकी में वजह यह है कि पुष्पा पान इंडियन फिल्म थी जबकि यह मूवी हिंदी में आएगी इसलिए समझदारी यही होगा कि सिंघम 3 मूवी को आगे पीछे कर ले क्योंकि पुष्पा के साथ अपनी मूवी रिलीज करना सिंघम को भारी पड़ सकता है

सिंघम अगेन है रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्म इस फिल्म में करीना कपूर अजय देवगन दीपिका पादुकोण टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर Man रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी दिखेंगे स्टार पावर के लिहाज सेसिंघम 3 बड़ी पिक्चर है मगर पुष्पा 2 की कमाई बाहुबली 2के आस-पास पहुंचेगा

Image Source – Social media

रश्मिका मंदांना ने बताया Pushpa 2: The Rule होने वाली है कुछ खास

एक इंटरव्यू में रश्मिका मंडाना ने बहुत बड़ा अपडेट दिया है पिंक विला को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि इस बार फिल्म काफी बड़ा होने वाला है इस बार मेकर्स की जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ गई है  2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में एक होने वाली है पुष्पा 2 

यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को आएगी पुष्पा में रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में हैइंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि इस बार फिल्म काफी बड़ा होने वाला है इस बार Makers की जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैरश्मिका ने बताया कि मैं आपसे एक चीज का वादा करती हूं कि  पुष्पा 2 बहुत बड़ी होने वाली है उसमें बहुत मसाला मिलने वाला है आपको पहले वाली पुष्पा में जो पागलपन दिखा था उससे ज्यादा पुष्पा 2 में दिखेगा हमें पता है कि इस बार हमारी जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं हम यह सारी चीज उन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे मैं अभी तक सिर्फ पुष्पा 2 का एक गाना शूट किया है

Image Source – Social media

Pushpa 2: The Rule Cast And Crew

Release date15 August 2024 (India)
DirectorSukumar
Music directorDevi Sri Prasad
Cinematography Miroslaw Kuba Brozek
Produced byNaveen YerneniYalamanchili Ravi Shankar
CastAllu Arjun, Rashmika Mandana

Related topics

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन का आज है दूसरा दिन बेहद खास है आज का इंतजाम

अंबानी फैमिली के इवेंट में रिहाना के कपड़े की खुली सिलाई

सारा अली खान की नई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ – Official Trailer Released

Leave a Comment