रश्मिका और विजय चर्चा का विषय बन चुके हैं हाल ही में रश्मिका ने एक तस्वीर को इंस्टाग्राम में शेयर किया है जिस पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं
साउथ की फेमस एक्टर्स रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर नहीं बताया लेकिन लेकिन एक बार फिर रश्मिका और विजय चर्चा का विषय बन चुके हैं रश्मिका ने विजय सॉन्ग अपनी मोहब्बत का इजहार पूरी दुनिया के सामने कर दिया है यह चर्चा क्यों हो रही है असल में बात यह है कि रश्मिका ने करीब 5 दिन पहले वूमेंस डे पर अपनी फोटो को शेयर की थी इस तस्वीर में पिंक कलर की टोपी पहनी थी
अगर कमेंट बॉक्स में पढ़ेंगे तो ज्यादातर फ्रेंड्स ने जिक्र किया है क्यों पिंक कलर की क्या प्रश्न का कि नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की हैआपको बता दे की रश्मिका और विजय ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया था गीता गोविंदम और दूसरी डियर कॉमरेड इनके वर्क फ्रेंड की बात करें तो रश्मिका को अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में एक बार फिर से श्रीवल्ली के रोल में देखा जाएगा
रश्मिका और विजय के बीच की अनकही कहानी
सुपरस्टार विजय देवराकोंडा रश्मिका मंदांना साउथ के जाने-माने स्टार हैं दोनों हिंदी फिल्मों में भी काम किया है रश्मिका को अभी Animal मूवी में देखा गया था अफवाह बता दे कि दोनों जल्दी शादी के बंधन में बनने वाले हैं हालांकि अभी रश्मिका और विजय ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है
इसी फिल्म की शूटिंग में यह खबर आ रही थी यह दोनों शादी करने वाले हैं गीता गोविंदम फिल्म में कपल के साथ में काम किया था इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म बताया गया है इस फिल्म के बाद कपल को फिल्म डियर कॉमरेड में देखा गया था इन दोनों की जोड़ी सभी को बहुत पसंद आ रही है इन दोनों की एक्टिंग जबरदस्त और हैरान कर देने वाली थी
Same to same cap रश्मिका ने अपनाया विजय का सिग्नेचर स्टाइल
विजय ने 19 दिसंबर 2023 को अपना एक वीडियो शेयर किया था वह न्यूयॉर्क में थे और उन्होंने भी वैसे ही Cap पहनी थी जैसा कि रश्मिका ने पहना है एकदम Same to same यही वजह है की Fans दावा कर रहे हैं कि रश्मिका ने विजय के संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर लिया है
Rashmika and Vijay Engagement अफवाह
रश्मिका मंडाना के साथ अपनी इंगेजमेंट की अफवाहों को इनकार करते हुए विजय ने कहा की ना तो मैं सगाई कर रहा हूं ना ही जल्द हम शादी करेंगे 2018 में गीता गोविंदा में रोल करने के बाद यह सब अफवाह फैलने लगी बाद में उन्हें 2019 में डियर कॉमरेड में एक साथ काम किया दोनों अपने रिश्ते के बारे में अभी तक खुलकर बात नहीं कर नहीं कर रहे हैं लेकिन कई मौका पर इन दोनों को साथ में देखा गया
विजय देवराकोंडा ने स्पष्ट किया कि मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं ऐसा लगता है जैसे प्रेस हर 2 साल में मेरी शादी करना चाहते हैं मैं यह अफवाह हर साल सुनता हूं वह बस मेरी शादी करने की इंतजार में घूम रहे हैं
Related Post
Murder Mubarak released On Netflix OTT