Abdu Rozik ने किया सगाई साथी उन्होंने अब अपनी सगाई की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पब्लिश कर दिया है फैंस को Abdu Rozik की होने वाली दुल्हन को देखने का बेसब्री से इंतजार है
जी हां दोस्तों आपने सही सुना है Abdu Rozik ने सगाई कर ली है हालांकि आपको बता दें कि Abdu Rozik कि सगाई की रस्म 24 अप्रैल को हो गई थी लेकिन उन्होंने फोटोस को अब शेयर किया है Abdu Rozik की जिनके साथ निकाह करने वाले हैं उनका नाम अमीरा है
बिग बॉस में दिखे स्टार Abdu Rozik के हर कोई दीवाने हैं बिग बॉस शो के में आने के बाद Abdu Rozik काफी वायरल हो गए हैं वह दिखने में काफी क्यूट और हैंडसम लगते हैं इनकी सिंगिंग का भी हर कोई दीवाना है
Abdu Rozik ने सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की तस्वीर
Abdu Rozik एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार और सिंगर है यह दुनिया के सबसे छोटे गायक हैं और इनका जन्म 23 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकैंट में हुआ था उनकी हाइट सिर्फ 3 फुट 1 इंच है और इनका वजन 18 किलो है
Abdu Rozik ने अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर किया है इस तस्वीर में होने वाली दुल्हन को दिल कैसे वाली हीरे की रिंग पहना हुए देखा जा रहा है आपको बता दे की दूसरी तस्वीर में अंगूठी को पहनते हुए देख सकते हैं यह फोटोस सामने आने के बाद सभी लोगों ने सभी सेलिब्रिटीज ने Abdu Rozik को उनके इंगेजमेंट की बधाई दी है
उन्होंने अपने कैप्शन पर लिखा है
मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरी इज्जत करता है और मेरे जीवन में परेशानियों का बोझ नहीं है 7 जुलाई की तारीख को आप से कर लीजिए मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं
जानिए कौन है वह खुशनसीब जिनके साथ होने वाली है Abdu Rozik का निकाह
रिपोर्ट के मुताबिक जिनके साथ Abdu Rozik का निकाह होने वाला है वह 19 साल की अमीरा है Abdu Rozik 7 जुलाई को शादी के बंधन में बनने वाले हैं वह शारजाह की अमिराती लड़की से शादी करने वाले हैं
Abdu Rozik अमीरा से दुबई में मिले थे Abdu Rozik अपने होने वाली दुल्हन से दुबई के मॉल में मिले थे आपको बता दे किया है एक लव मैरिज है और दोनों की हाल ही में सगाई भी हो चुकी है
रिपोर्ट के मुताबिक की 20 साल के Abdu Rozik 19 साल की अमीर से शादी करेंगे Abdu Rozik अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है कि उन्हें एक लड़की मिल गई है जो उनकी इज्जत करेगी और उसने बहुत सारा प्यार करेगी
Related topics
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योति राय का इंटरनेट पर Private वीडियो हुआ लिक
आतिफ असलम की बेटी और आलिया भट्ट की बेटी दोनों को देखकर फैंस हुए Confuse
लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला बनी Kangana Ranaut कांग्रेस को देगी टक्कर
Ankita Lokhande का नया कदम स्वतंत्र वीर सावरकर में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका