साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन एक्टर का हुआ निधन
साउथ इंडस्ट्री में हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है जिससे दुखों का पहाड़ टूट चुका है खबर है कि साउथ की एक मशहूर एक्टर कॉमेडियन एक्टर का निधन हो गया है जाने माने कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया इस समय हर कोई दुख में डूबा नजर आ रहा है जिससे पूरी साउथ इंडस्ट्री दुःख में है
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडी एक्टर शिशु का निधन हो गया है शिशु ने चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी इनकी उम्र 60 साल की थी 60 साल की उम्र में अचानक निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में दुख का पहाड़ टूट चुका है आपको बता दें कि शिशु की तबीयत बिगड़ी हुई थी और उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में कराया जा रहा था
कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक
आपको बताया जाए कि ऐसी खबर सामने आई है कि 15 मार्च को कस को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से वह अस्पताल में एडमिट थे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था इन सब के बाद 26 मार्च को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा ही कह दिया उनके निधन की खबर के बाद उनके जितने फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं
seshu के निधन की खबर कंफर्म हो गई है रीडिंग किंग सेल ने सोशल मीडिया पर शिशु के निधन की पुष्टि की है उन्हें उन्होंने seshu के फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है RIP
फिल्म इंडस्ट्री में टूटा दुख का पहाड़
एक मशहूर साउथ एक्टर कॉमेडियन एक्टर की यह खबर सामने आने से साउथ की इंडस्ट्री में दुख का मातम छा गया है शिशु का पूरा नाम लक्ष्मी नारायण सेशु है वह अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने मंगलवार को दोपहर में अंतिम सांस ली आपको बता दें कि सेशु को लोलु सभा सेशु के नाम से भी जाना जाता था
रीडिंग किंग्सले के अलावा और भी कई फैंस ने और सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया में शिशु के निधन की पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं और दुख जाता नजर आ रहे हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांग रहे हैं
मशहूर कॉमेडियन एक्टर थे सेशु
शिशु ने साल 2002 में पापुलर एक्टर धनुष की फिल्म Thulluvadho Ilamai से डेब्यू किया
उसके बाद उन्होंने टीवी टीवी के पॉपुलर कॉमेडीLollu Sabha और उसी से अपनी असली पहचान बनाई इस शो की वजह से उन्हें कॉमेडी का किंग कहा जाने लगा
उसके बाद शिशु ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया जिसमें गुलु गुलु नीचे शहर रिटर्न बिल्ड अप a1 डिक्की लूना द्रौपदी और वडक्कू पत्ती रामास्वामी जैसी फिल्में शामिल है मीडिया के रिपोर्टर्स दावा करते हैं
एक्टर के कई दिनों से तबीयत खराब है और इनका इलाज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है अब सुनने में आया कि कुछ वक्त पहले एक्टर को हार्ट अटैक आया है अटैक के बाद 15 मार्च के बाद उनका लगातार ट्रीटमेंट चल रहा था
एक्टर के साथ थे उनके क्लोज दोस्त एंड फ्रेंड्स
आपको बता दे कि जब सेशु को मदद की जरूरत थी तो उनके दोस्त और उनके फैंस उनकी मदद के लिए सामने आए थे हालांकि कोई भी मदद का उनके काम ना आ सके
एक्टर का निधन हो चुका है आपको बता दे की साइसन ने साल 2002 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था उसके बाद उन्होंने कॉमेडियन एक्टर से अपनी असली पहचान बनाई थी भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
Related topics
लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला बनी Kangana Ranaut कांग्रेस को देगी टक्कर
Ankita Lokhande का नया कदम स्वतंत्र वीर सावरकर में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका