2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘FLiGHT’ जानिए क्या है खास

धमाकेदार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म फ्लाइट टीवी पर रिलीज होगी जाने कब कैसे और कहां 8 मार्च को डायरेक्ट सूरज जोशी की फिल्म फ्लाइट का प्रीमियम होने वाला है और टीवी पर मोहित चड्ढा शिवानी बेदी और पवन मल्होत्रा स्टार के यह फिल्म रात 10:00 बजे चैनल पर आएगी फिल्म की कहानी एक प्लेन क्रैश के आस पास घूमती है

Image Source – Google Image

फिल्म Flight की क्या है कहानी

इस फिल्म के किरदार निभाने वाले हैं रणवीर मल्होत्रा की कंपनी के बने प्लेन के क्रैश होने से कई यात्रियों की जान चली जाती है ऐसे में रणबीर इस मामले की अंत तक जाने के लिए इसकी जांच शुरू करते हैं यह बात उसकी कंपनी के दूसरे शेयर होल्डर को पसंद नहीं आती वह रणवीर सच का खुलासा करने में लगे रहते हैं इस फिल्म में धोखे से बड़ी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाले कंपनी खराब एविएशन पार्ट्स भेजते हैं

इसमें आपको देखने को मिलेगा कि इंसान के भावनाओं के साथ कैसे लालच देकर खेला जाता है अपने फायदे के लिए फिल्म के किरदार अपनी ईमानदारी की बलि चढ़ा देते हैं फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है डायरेक्टर सूरज जोशी की इस फिल्म को रिलीज के साथ बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे अमिताभ बच्चन अनुपम खेर ने भी अच्छा बोला था और इसका सपोर्ट किया था रणबीर मल्होत्रा के किरदार में एक्टर मोहित चड्ढा के काम को अच्छा रिव्यू मिला वही पवन मल्होत्रा का काम भी देखने लायक था 2021 की अप्रैल में रिलीज हुई फ्लाइट अब टीवी पर आ रही है इस फिल्म को आप अपने घर पर बैठकर आराम से देख सकते हैं

Image Source – Google Image

Flight Movie Review

हीरो मोहित चड्ढा को बेस्ट हीरो बनने के लिए बनी फिल्म फ्लाइट की कहानी का मूल विचार जितना कमाल है फिल्म की पटकथा और इसके संवाद उतने ही दोयम दर्जे के लिए है फिल्म फ्लाइट का कोई मुख्य उद्देश्य नहीं है इसमें भी फिल्म सफल नहीं रही मोहित चड्ढा का दिल डॉल अच्छा है लेकिन हीरो बनने के लिए शायद उनका समय खत्म हो चुका है

उन्होंने बहुत सी फिल्में देखकर अपना रंग रूप चाल ढाल यहां तक की बोलने का स्टाइल भी नए तरह से सीखा है पर अपने कैरेक्टर में शाहरुख खान की कॉपी करते हैं और बोलते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन के जैसे या तो रजनीकांत की कॉपी करते हैं अजय देवगन भी बनने की कोशिश करते नजर आते हैं लेकिन फिल्म के किसी भी सीन में बाय रणवीर मल्होत्रा नहीं दिखते जो की फिल्म का मुख्य किरदार है

इस Film को बनाने के लिए दमदार कलाकारों की जरूरत थी फिल्म फ्लाइट एक बेहतरीन विचार पर बनी फिल्म है पर फिल्म बनाते समय इसके निर्माता अपने विचार जैसी बढ़िया सी टीम को नहीं ढूंढ पाए विमानन उद्योग में केंद्र बिंदु बनाकर फिल्में काम ही बनती हैं क्योंकि इसकी शूटिंग के लिए बहुत कुछ तैयार करना पड़ता है मूवी चड्ढा ने बॉडी बना कर हीरो बनने के लिए मनोरंजन जगत के आसमान में चलांग लगाई है लेकिन बिना तैयारी ऐसा कोई कर्तव्य करना हंसी खेल नहीं है

Image Source – Google Image

Related Post

Maidan Trailer Out: भारतीय फुटबॉल की शानदार कहानी

Bipasha Basu की Cute बेटी का वीडियो हुआ वायरल

Leave a Comment